Indian Republic News

बैट्री चोरी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।26 हजार रूपये कीमत के 2 बैट्री व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। दिनांक 06.04.23 को ग्राम केवरा निवासी सनलीत कुशवाहा ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 6 अप्रैल के सुबह समिति के रात्रि रक्षक के द्वारा बताया गया कि समिति भवन के पीछे खड़ी समिति के टेªक्टर के बैट्री का पेटी खुला है जिसमें ट्रेक्टर का बैट्री नहीं है तथा पीछे के गोदाम में रखा 1 नग इन्वर्टर का बैट्री भी नहीं है, करीब 1 सप्ताह पहले साफ-सफाई के दौरान अंतिम बार देखा था। आसपास खोजबीन करने पर नहीं मिला, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही दिपेश उर्फ गोलू पिता किशोर देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी इन्द्रा कालोनी भैयाथान को पकड़ा गया। बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 31.03.23 के रात्रि में घर के पीछे स्थित सोसायटी परिसर में खड़ी ट्रेक्टर की बैट्री को अपने साथी सहजादा व सौरभ उर्फ राजा के साथ मिलकर चोरी करना तथा दिनांक 02.04.23 के रात्रि में साथी विनय व रिशुतोष सारथी के साथ मिलकर 1 नग इन्वर्टर का बैट्री चोरी कर समौली निवासी सिद्धू कबाड़ी को 730 रूपये में बिक्री कर प्राप्त रकम को आपस में बटवारा कर लेना बताया जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सौरभ गुप्ता पिता गेंदलाल उम्र 21 वर्ष निवासी भैयाथान, मोहम्मद शहजादा हसन पिता मो. अकरम अली उर्फ भोलू खान उम्र 25 वर्ष निवासी भैयाथान, रिशुतोष सारथी पिता महेश उम्र 19 वर्ष निवासी बड़कापारा, थाना पटना, जिला कोरिया, विनय विक्रम प्रताप सिंह पिता अम्बिकेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी भैयाथान, सिद्धु ताम्रकार पिता स्व. जगमोहन उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम समौली, थाना झिलमिली को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 2 नग बैट्री कीमत करीब 26000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एएसआई पास्कल लकड़ा, ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, ऐसन पाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक हेमन्त सिंह, राकेश सिंह, शैकीलाल चौहान, राम दयाल राठिया व चन्द्रदेव मरावी सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.