Indian Republic News

बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

- Advertisement -

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक नेशनलाइज्ड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ब्रांच मैनेजर ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है. मामले की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. ब्रांच मैनेजर के परिजन को मामले की सूचना दे दी गई है. एजेंसी के अनुसार, यूपी के बदायूं जिले में स्थित जालंधरी सराय इलाके में सोमवार को एक बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी जब लोगों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और मामले की जांच शुरू की. घटना की सूचना ब्रांच मैनेजर के परिजन को दी गई है.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 40 वर्षीय सैयद यूसुफ खान एक राष्ट्रीयकृत बैंक का शाखा प्रबंधक था. उसने अपने कमरे की छत में लटककर फांसी लगा ली. पुलिस ने कहा कि ब्रांच मैनेजर फांसी किस वजह से लगाई, इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि खान को बरेली स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन वह यहां बैंक का प्रभार संभाल रहे थे. उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक का घर पश्चिम बंगाल में है. उसके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.