// बेहतर शिक्षा के लिए मांगे सुझाव कलेक्टर की नई पहल अभिभावकों से शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होने की अपील – IRN24
Indian Republic News

बेहतर शिक्षा के लिए मांगे सुझाव कलेक्टर की नई पहल अभिभावकों से शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होने की अपील

0

- Advertisement -

सूरजपुर- शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर बनने के लिए जिले के कलेक्टर ने एक नई पहल की है। इसलिए 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव मानाया जाएगा। जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने अभिभावकों को लेटर के माध्यम से संदेश भेजकर शाला उत्सव में शामिल होने की अपील की है।

हर साल मनाया जाता है उत्सव

बता दें, शाला प्रवेश उत्सव हर साल मनाया जाता है। जिसमें स्कूल आने वाले बच्चों की ड्रेस, किताब और मीठा खिलाकर प्रवेश कराया जाता है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि समेत जिले के अधिकारी और पालक मौजूद रहते हैं। लेकिन इस बार के शाला उत्सव को जिले के कलेक्टर रोहित व्यास की सोच ने अलग बना दिया है।

शिक्षा और बेहतर बनाने की कोशिश

उन्होंने अभिभावकों से शाला उत्सव में शामिल होकर बच्चों के पढ़ाई के साथ शिक्षा में और क्या बेहतर किया जा सकता है। इसके लिए सुझाव मांगा है, जिससे बच्चे रोज स्कूल आए और आगे चलकर एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति बन सके। वहीं जिले के कलेक्टर ने बताया कि, इस बार हमारे जिले के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्रदेश में अंडर 10 में रहे। इसके लिए हम समर कोचिंग के नाम से क्लॉस चलाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि, अच्छी पढ़ाई हो इसके लिए सभी टीचर स्कूल समय पर पहुंचे और बच्चों का ध्यान रखा जाए।

हर महीने बच्चों का टेस्ट लेंगे

कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि, बच्चे स्कूल आए उसके लिए हमारे टीचर अभिभावकों से संपर्क में रहेंगे। इस बार हम हर महीने बच्चों का टेस्ट लेंगे। जिसकी कॉपी दूसरे विद्यालय में जाएगी और वहां जांच होगी। इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे, जो इस पर काम करेंगे।

उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने कलेक्टर की तारीफ

कलेक्टर की इस पहल की तारीफ करते हुए सूरजपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने बताया कि, इस पहल से निश्चित पढ़ाई के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा और जिस तरह से अभिभावकों से सुझाव मांगे गए हैं। इससे बच्चों के साथ अभिभावक भी बच्चों के पढ़ाई के प्रति सचेत रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.