Indian Republic News

बेहतर पुलिसिंग के लिए लटोरी प्रभारी हुए सम्मनित

0

- Advertisement -

दतिमा मोड़ – 26 जनवरी के अवसर पर सूरजपुर में वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए…इस दौरान जिले भर में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारीओ को सम्मानित किया गया…इसी कड़ी में बेहतर पुलिसिंग एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता को भी सम्मानित किया गया…विदित हो कि अरुण गुप्ता ने करंजी चौकी प्रभारी रहते क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग जनता के मध्य आपसी सामंजस्य एवं अपराधों में नियंत्रण करने का बेहतर मिशाल स्थापित किया था…साथ ही लटोरी चौकी प्रभारी बनते ही…श्री गुप्ता ने यहां भी बेहतर पुलिसिंग स्थापित करने पहल शुरू कर दी है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.