Indian Republic News

बेशकीमती पैंगोलिन शल्क के साथ एक तस्कर चढ़ा वन अमले के हत्थे,

0

- Advertisement -

सूरजपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह) इन दिनों डीएफओ सूरजपुर संजय यादव वन्य प्राणियों के शिकार को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं बेजुबान और बेशकीमती वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले शिकारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है इसी तारतम्य में वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो, जबलपुर को कुछ दिनों पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा खोड के निकट वन्यप्राणी पैंगोलीन के शल्क का व्यपार किया जा रहा है। 11 जून 2023 को सूचना प्राप्त होने पर उप निदेशक एलीफेन्ट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी, भा.व.से. एवं वनमंडलाधिकारी सूरजपुर संजय कुमार यादव “भावसे” के निर्देशन में तमोर पिंगला अभ्यारण के गेमरेज खोड़ के व वन परिक्षेत्र सूरजपुर वन परिक्षेत्र बिहारपुर के वन अमला एवं वाइल्ड लाईफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारी द्वारा दबिश देकर पैगोलिन क शल्क को बेचने वाला आरोपी राजेश मार्को वल्द बाल गोविन्द मार्को साकिन चपोता को पैंगालिन के शल्क के साथ गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,939, 50, 51 व 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 14 जून को जिला जेल सूरजपुर दाखिल किया गया।

उक्त अपराधी को पकड़ने में गेमरेंजर खोंड प्रभुनाथ राम, गेमरेंजर पिंगला अजय सोनी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर मेवालाल पटेल, उडनदस्ता प्रभारी शैलेश गुप्ता एवं महेन्द्र वनरक्षक की सक्रीय भूमिका रही।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है तस्करी

जानकारों के अनुसार पैंगोलिन के खाल चमडे यौन वर्धक दवाइयां बनती है जिससे का अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्याधिक मूल्य है जिसको लेकर अमूमन इस की शिकार हो रही है तमोर पिंगला अभ्यारण क्षेत्र में बहुत याद मात्रा में पाए जाने वाला वन्यजीव पेंगोलिन का संरक्षण करना बहुत जरूरी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.