बेटे के शव को दुलारते हुए मां कह रही थी – उठ जा मेरे बच्चे , उठ जा : कुछ ही देर में मासूम की सांसें चलने लगी
इंडियन रिपब्लिक / इसे चमत्कार नहीं तो क्या कहें ? एक मां की करुण पुकार भगवान ने सुन ली । 20 दिन पहले उसके छह साल के बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था । परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था । मां अपने बेटे के सिर को चूमते हुए बार – बार कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे , उठ जा । तभी उसके शरीर में हरकत होने लगी । दोबारा इलाज शुरू हुआ और मंगलवार को वह रोहतक के अस्पताल से हंसता – खेलता अपने घर लौट आया । मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है । यहां रहने वाले हितेश और उनकी पत्नी जाह्नवी ने बताया कि उनके बेटे को टाइफाइड हो गया था । उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे । 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वे शव लेकर बहादुरगढ़ लौट आए।