Indian Republic News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत ग्राम हरिहरपुर के विद्यालय में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयर्वधन के दिशा निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर को बटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत दिनांक 24.02.2025 से 08.03.2025 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन जिले में विभिन्न स्तरों में आयोजित किया जाना है इसी क्रम में आज दिनांक 28.02.2025 कार्यक्रम को जिले के प्रतापपुर विकास खण्ड के ग्राम हरिहपुर के शा० उ०मा०वि० में किया गया कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी, ने लिंग भेद, भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध बाल विवाह विषय पर अपने विचार रखे संरक्षण अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि लिंग परीक्षण कराना गैर कानूनी जूर्म है उसके बाद बावजूद लोग दो बेटी होने के बाद तीसरी संतान पुत्र हो सके इसके लिए लिंग परीक्षण कराते हैं और तीसरी संतान लडकी होने पर गर्भ में ही मार दिया जाता है यह पहले सिर्फ शहरों में कराया जाता था लेकिन अब यह बिमारी गावं गांव में फैल गया है अब हमे अपने घर में जागरूक करना है बेटियां किसी से कम नहीं है। इसके साथ ही सखी वन स्टॉप, महिला हेल्प लाईन व चाईल्ड लाईन की जानकारी दी गई।श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी ने छात्राओं को घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी। घर के अन्दर महिलाओं के ऊपर कई प्रकार सम्बंध में जानकारी दी। घर के अंदर महिलाओं के ऊपर कई प्रकार की हिंसा हो रही है। महिलाओं को दहेज प्रताडना का दंश झेलना पड़ रहा है। महिलाएं पुरुषों से प्रताडित हो रही है महिलाओं के सुरक्षा के लिए कई प्रकार के कानून बनाए गये हैं सखी वन स्टॉप सेन्टर में महिलाओं को पांच प्रकार की सुविधाएं प्रदान किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी, प्रतापपुर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोषी सिंह सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आ०बा० कार्यकर्ता, सखी वन स्टॉप सेन्टर से कांउसलर श्रीमती गीता चंदा प्रजापति और विद्यालय के प्राचार्य श्री दुयोधन प्रसाद गुप्ता, एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रही, कार्यक्रम में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 अंतर्गत आंतरीक शिकायत समिति के बारे में जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.