कार्यक्रम के दौरान बच्चे हो रहे जागरूक, बच्चों को दिलाया गया शपथ
सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के दिशा निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी से 08 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन जिले में विभिन्न स्तरों में आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में आज जिले के शा. कन्या परिसर आदिवासी विकास विभाग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। संरक्षण अधिकारी श्रीमती इंन्द्र कुमारी तिवारी ने लिंग भेद, भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध बाल विवाह विषय पर अपने विचार रखे उन्होने कन्या जन्म होने पर खुशी मनाने के संबंध में योजनाओं जैसे नोनी सूरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि मुख्यमंत्री कन्या विवाह आदि की जानकारी दी गई। छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं साथ ही बच्चों को लैंगिक अपराध गुड टच बैड टच आदी की जानकारी सभी छात्रों को दी गई। छात्राओं को मुशकिल समय आने पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी है और किसी भी व्यक्ति के गुड टच और बैड टच को समझना और सतर्क रहना एवं तत्काल उसके विरूद्ध कार्यवाही के लिये थाना में सूचना देना या टोल फ्री न 1098, 112 पर कॉल कर बताने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि हमारे देश में लैंगिक असमान्ता इतना बढ़ गया है कि आज कई समाज में लडकियों की कमी महसूस हो रही है लिंग परीक्षण कराना गैर कानूनी है उसके बाद बावजूद लोग दो बेटी होने के बाद तीसरी संतान पुत्र हो सके इसके लिए लिंग परीक्षण कराते हैं यह कानूनन जुर्म है। शिक्षा एक ऐसी चाभी है जिससे सभी समस्या रूपी ताला खूलने वाला है। खूब पढे और खूब बढ़ें।
कार्यक्रम में महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013, आंतरिक शिकायत समिति के बारे विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी, सखी वन स्टॉप सेन्टर से श्रीमती चंदा प्रजापति, शा. कन्या परिसर आदिवासी विकास विभाग की अधीक्षिका श्रीमती मंजू एक्का एवं सभी छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को शपथ भी दिलाई तथा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न भी किया गया।