Indian Republic News

बेटी की ईमानदारी के सब कायल, लाखों रुपए के जेवरात से भरा बैग वापस लौटाया

0

- Advertisement -

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन (MP raisen) जिले में कक्षा 6 की दलित छात्रा ने ईमानदारी दिखाते हुए लगभग 7 लाख की कीमत के जेवरात से भरा बैग पुलिस के सामने जेवरात के मालिक को सौंपा. वहीं जेवरात के मालिक ने छात्रा को 51 हजार रुपये नकद देकर छात्रा का गुलदस्ते के साथ सम्मान किया. जानकारी के अनुसार, यह मामला रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां 20 फरवरी को यशपाल सिंह पटेल निवासी ककरुआ की बेटी का जेवरात से भरा हुआ बैग गिर गया था. इसकी सूचना परिजन ने उदयपुरा थाने में दी थी. वहीं पुलिस व परिजन उस बैग को ढूंढ़ते रहे. बैग से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर भी भेजी.

छात्रा करती रही बैग के मालिक का इंतजार कुमारी रीना पु्त्री मंगल सिंह ने बैग को यह बैग मिला था. रीना ने उस स्थान पर बैग मालिक का इंतजार भी किया, जहां उसे बैग मिला था, लेकिन जब कोई नहीं आया तो बैग लेकर घर चली गई. उसने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी. उदयपुरा शहर के डॉ. मोहनलाल बडकुर के पास मंगलसिंह बैग को लेकर पहुंचे और पूरी कहानी बताई.

पुलिस की मदद से मालिक तक पहुंचा बैग डॉ. मोहनलाल बड़कुर ने थाना प्रभारी उदयपुरा को इस बात की जानकारी दी. जेवरात का बैग पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने आज बैग यशपाल सिंह पटेल को जेवरात से भरा बैग सौंप दिया. उदयपुरा नगर के लोगों ने बालिका व उसके परिजन की ईमानदारी की तारीफ की. बैग मालिक ने छात्रा को नए कपड़े दिलाए और 51 हजार रुपये की नकद राशि भेंट की.

बच्ची को 51 हजार की राशि देकर किया प्रोत्साहित ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाली छात्रा का संपूर्ण नगर ने सम्मान किया. वहीं छात्रा को 51 हजार रुपये की नकद राशि देकर प्रोत्साहन किया. थाना प्रभारी उदयपुरा प्रकाश शर्मा ने 11 सौ रुपये की नकद राशि देकर बच्ची की प्रशंसा की और कहा कि शासन स्तर पर बच्ची को सम्मान दिलाया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.