Indian Republic News

बीमारी का बहाना बना कर महाप्रबंधक कार्यालय मे लंबे समय से गायब एक E7 रैंक का अधिकारी को उनके डेजीगनेशन से अलग एक क्लर्क का कार्य कराया जा रहा है

0

- Advertisement -

IRN.24

सूरजपुर/भटगांव-SECL के भटगांव क्षेत्र ,छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में स्थित है यहां बीमारी का बहाना बना कर महाप्रबंधक कार्यालय मे लंबे समय से एक E7 रैंक का अधिकारी को उनके डेजीगनेशन से अलग एक क्लर्क का कार्य कराया जा रहा है क्षेत्रीय महाप्रबंधक का पर्सनल असिस्टेंट के रूप में  महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र के कार्यालय में कार्य कराया जाना और वास्तविक कार्यों व खान से दूर रखना यह नियम विरुद्ध और वायलेशन ऑफ CMR 1957 & 2017 के तहत आता है ,पर एक कहावत है न *सईया हो कोतवाल तो काहे का डर*यह इस जगह पर चरितार्थ हो रहा है । इनपर एसईसीएल मुख्यालय के उच्चअधिकारीयों समेत क्षेत्रीय महाप्रबंधक का संरक्षण प्राप्त है एसईसीएल विजिलेंस का यह कार्य होता है की कंपनी में कोई भी अधिकारी कर्मचारी ऐसा कोई नियम विरुद्ध कार्य न करे जिससे कंपनी का आर्थिक नुकसान हो पर इस मामले में E7 रेंक के अधिकारी जिसका वेतन लगभग 3 लाख प्रतिमाह के करीब है उसे बिना कोई कार्य के महाप्रबंधक कार्यालय में बैठाकर दिया जा रहा है भटगांव महाप्रबंधक के पास इसका कोई जवाब है क्या?

Leave A Reply

Your email address will not be published.