हाथी का उत्पात जारी बीते सात दिनों में ढहा दिए ग्राम बगड़ा के 6 घर
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बीते 23 दिनों में जंगली हाथी ने 34 घरों को ढहाया
सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत सोनगरा ,बोझा,चंद्ररपुर,कोथारी ,खड़गवां, बगड़ा में उत्पात मचाने के बाद बीती रात हाथी द्वारा बगड़ा में दो घर का दिवाल तोड़ा गया . जिसमें परसोत्तम आत्मज शोधन देवांगन एवं इंद्रकुवर पति राम कुमार का घर तोड़ दिया. इससे 7 दिन पूर्व मृत छोटे दंतैल हाथी द्वारा चार घर तोड़े गए थे. लाली आत्मज नैनसाय का घर,अमरसाय का घर,दोनिहा का घर, दऊआ का घर बगड़ा में तोड़ दिया था. बगड़ा में दो हाथी मौजूद है जबकि पूरे रेंज में आठ हाथी मौजूद हैं जो सोनगरा,भरदा , बगड़ा और धरमपुर के सर्किल में विचरण कर रहा है.