Indian Republic News

बिहारपुर में सुशासन तिहार का तृतीय चरण सम्पन्न

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…) ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र में सुशासन तिहार अंतर्गत तृतीय चरण के समाधान शिविर का सफल आयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनता की मांगों एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण करना था।   

  गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायतों से कुल 2580 आवेदनों की प्राप्ति हुई थी। जिनमें 2176 मांगों और 56 शिकायतों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया गया। वर्तमान में 335 मांगें और 13 शिकायतें लंबित हैं, यानी कुल 348 मामलों का निराकरण प्रक्रिया में है।       आज शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनता के आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी और उनके आवेदनों के आधार पर उनके समस्याओं का निपटारा किया गया। इस अवसर पर राशन कार्डों का वितरण जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुमलता के द्वारा किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अंतर्गत प्राप्त होने वाले शिकायतों एवं मांगों का निराकरण भी किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता को अवगत कराया कि शेष मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथी समाधान शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों के निराकरण को लेकर भी आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की गई।      इस दौरान जनप्रतिनिधिगण में श्रीमती कुसुमलता सिंह (डीडीसी), श्री सत्यनारायण सिंह, श्री जगप्रसाद सिंह, श्री शिवप्रसाद सिंह (सरपंच, बेगारिदान्ड), श्री रामपाल जायसवाल, सरपंच बिहारपुर एवं उपसरपंच बिहारपुर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों में एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री मानवेन्द्र सिंह, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय एक्का, एसडीओ श्री आनंद एक्का एवं उप अभियंता श्री अविनाश मिंज (लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी), उप अभियंता श्री पंकज कुमार गुप्ता (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता तथा ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी श्री जनक राम वर्मा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.