इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ : बिनोद गुप्ता ,सूरजपुर
सूरजपुर जिले के बिहार पुर उपखंड में आज विजयादशमी उत्सव पर स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया व पथ संचलन बिहारपुर से नवगई चौक होते हुए बाजार पारा से स्कूल ग्राउंड बिहारपुर तक किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता गणेश राम साहू जिला प्रचारक रहे। गणेश साहू जी ने अपने वक्तव्य में देश में चल रहे धर्मांतरण, लव जिहाद इत्यादि प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बिहारपुर क्षेत्र के सभी स्वयंसेवक अपने निर्धारित गणवेश में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रमुख रूप से रामरक्षा पाल, नवनीत जायसवाल, राम नारायण यादव, रामेश्वर बैस, सुरेंद्र गुप्ता, पुनीत पाठक, उपेंद्र अग्रहरी, अशर्फी जायसवाल, जयविंद्र गुर्जर, कृष्णा गुर्जर, राम शुभम पाल, मुकुंद लाल जायसवाल रवि यादव, श्रवण यादव, निलेश जायसवाल व उपखंड व्यवस्था प्रमुख संजय जायसवाल की सहभागिता रही।