Indian Republic News

बिहान दीदियों के प्रयास से मिला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… जिले के जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत पकनी निवासरत श्रीमती गांगी पैकरा 2016 में जी.आर.पी. दीदियों की सहायत से स्वयं सहायता समूह में जुड़ी, स्वयं सहायता समूह का नाम शिव गुरू स्व सहायता समूह है। एफ.एल.सी.आर.पी. काजल दीदी द्वारा श्रीमती गांगी पैकरा को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया गया। तथा उनका बीमा भी कराया गया दुर्भाग्यवश श्रीमती गांगी पैकरा की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना में हो गई। स्व. श्रीमती गांगी पैकरा के पुत्र भागीरथी पैकरा इस बीमा योजना में नॉमिनी थे। बीमा क्लेम बीमा सखी तारावती देवांगन द्वारा छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक सलका से कराया गया तथा पुत्र भागीरथी पैंकरा को बीमें की राशि 2 लाख दिलाई गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का आरंभ 09 मई 2015 को किया गया था। वर्तमान में बीमा की राशि 20 रू. वार्षिक है। सभी नागरिकों को इस बीमा को अवश्य कराना चाहिए तथा प्रति वर्ष इसका नवीनीकरण कराना चाहिए। बिहान दीदीयों का यह प्रयास सभी के लिए एक मार्गदर्शन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.