Indian Republic News

बिसाही सृजन समिति ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल विजेता

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24)

सूरजपुर – बिसाही नवापारा में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट का आयोजन बिसाही नवापारा फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।*सेमी फाइनल मैच* पहला सेमीफाइनल मैच करंजी बनाम कमेटी टीम के मध्य खेला गया यह मैच पेनल्टी शूटआउट में करंजी के पक्ष में रहा और करंजी ने फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच सोहागपुर बनाम बीरपुर के मध्य खेला गया । यह मैच बीरपुर ने 4 – 0 से अपना कब्जा बरकरार रखा और फाइनल में प्रवेश किया।*फाइनल मैच* फाइनल मैच करंजी बनाम बीरपुर के मध्य 30 -30 मिनट का खेला गया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने अपनी बढ़त नहीं बन पाई और पेनल्टी शूटआउट तक मैच पहुंच गया। पेनल्टी शूटआउट करंजी 5 और बीरपुर 4 गोल किए । इस तरह फाइनल मैच करंजी के पक्ष में रहा।यह फाइनल मैच भूतपूर्व भटगांव क्षेत्र विधायक पारसनाथ राजवाड़े (संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन) मुख्य अतिथि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। और पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार 21 हजार नगद व चमचमाती ट्रॉफी विजेता टीम को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार 15 हजार नगद और ट्रॉफी दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पारसनाथ राजवाड़े भटगांव क्षेत्र भूतपूर्व विधायक (छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव), विशिष्ट अतिथि सुषमा देवी सरपंच कपसरा, यह उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.