महेश कुमार (IRN.24…)
दतिमा मोड़/सोहागपुर(IRN.24…)ग्राम पंचायत सोहागपुर के ठाकुर पारा में विगत दिनों आंधी तूफान के दिन एक बिजली पोल के टूट कर सड़क पर गिर गया है,स्थानीय लोगों द्वारा लाइन मैन संजय यादव को सूचना दिया गया की पोल खंभा टूट कर रोड पर गिर गया है जिसमे करंट चालू है तार बिखरे हुवे हैं इसका व्यवस्था बना दो लेकिन लाइन मैन संजय यादव द्वारा बोला गया की समय लगेगा खंभा लगने में।स्थानीय लोगों का कहना है की ना तो कोई बिजली विभाग से उस टूटे हुवे पोल को देखने आया ना ही बिखरे हुवे तार को व्यवस्थित किया गया। जिससे बेजुबान जानवरो के साथ रात के अंधेरे में रास्ते पर आने जाने वालों के साथ कोई अप्रिय(अनहोनी) घंटना की चिंता बनी हुई है।जिसकी बिजली विभाग को कोई मतलब ही नहीं है।कई बार इस जगह के 11kb तार टूटा था जिससे सामने घर में आग भी लग गया था। तार के जुड़ने तक ई साहब के द्वारा सेप्टी तार लगाने की बात भी कही गई थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ बिजीली विभाग अपना काम निकालने के लिए लोगों पर दबाव बना कर अपना काम निकाल लेती है।अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता के थीम में चलती है बिजली विभाग।इस खंभे से लगभग बीस से तीस किसान अपने अपने खेतों में लाईट खींचकर ले गए है जिससे किसान सिंचाई के काम करते हैं लेकिन आज तीसरा दिन भी बीत गई, खंभा नही लगने से किसान परेशान खेती में लगाए पूंजी डूब जाने का डर सता रहा है फल देने के समय में बिजली गुल हो जाने से फसल के मरने का चिंता बनी हुई है। मोहल्ले की परेशानी बड़ गई उस रास्ते से तार को पार कर के आना जाना पड़ रहा है।