रायपुर । सीएम भूपेश बघेल ने दीपावली के बाद प्रदेश के गृह विभाग के पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी हैं। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का फरमान जारी किया हैं। बताया जा रहा हैं कि समीक्षा बैठक में सरकार महिला सुरक्षा के लिए शीघ्र एक ऐप और चिटफंड के फरार आरोपी को पकड़ने की बात कही । इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए केन्द्र सरकार ( एनसीबी) को पत्र लिखनेे के निर्देश भी दिए।
बता दें कि प्रेदश में लंबे समय से पुलिसकर्मियों ने सप्ताहिक छुट्टी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद आज सभी की मांगों पर सीएम भूपेश ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने सख़्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग को हुक्काबार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हुक्का बार दोबारा चालू न हो पाएं। गौरतलब हैं कि बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी समेत पुलिस और गृह विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे।