बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान अन्तर्गत नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला/जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

सूरजपुर/IRN.24…आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती नन्दिनी साहू के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के तत्वधान में जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभा कक्ष में बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला / जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणी पैकरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखमनिया आयाम जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर, लाल संतोष सिंह एवं लालती सिंह उपस्थित रहे कार्यशाला की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (रा०) प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में विकासखण्ड के समस्त सरपंच, पंच एवं जनपद पंचायत सदस्य, महिला एवं बाल विकास से पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के तहत९७। कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के तहत विकासखण्ड प्रतापपुर में एक दिवसीय ष्उन्मुखीकरण कार्यशाला / जागरूकता अभियानष् में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) प्रतापपुर के द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि ष्बाल विवाहष् एक अभिशाप है जिसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10 मार्च 2024 को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की सुरूआत की गयी है। हमे अपने क्षेत्र में बाल विवाह को पूरी तरह से रोकने की आवश्यकता है। जिन बालक एवं बालिकाओं का विवाह वैवाहिक आयु से पहले ही बाल विवाह कर दिया जाता है वह अपने शिक्षा एवं अपने अधिकार से वंचित हो जाते है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल द्वारा बताया कि प्रतापपुर विकासखण्ड में सबसे अधिक बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होती है। इसलिए जिला सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड में बाल विवाह की रोकथाम हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है। बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। इस वर्ष अधिसूचना के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। ष्बाल विवाहष् होने बालक / बालिकाओं का विकास अवरूद्ध हो जाता है तथा वे शिक्षा से भी वंचित हो जाती है। उनके सामाजिक जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। बालिकाओं का यदि वैवाहिक आयु से पहले विवाह होता है तो उन्हे परिवार की अनेको जिम्मदारियों का निर्वहन करना पड़ता है। आयु में ही गर्भधारण करती है तो उनसे जन्म लेने वाले बच्चें को बहुत खतरा होता है तथा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाएँ यदि बच्चें को जन्म देती है तो वह बच्चा या तो कुपोषित होता है या मरा हुआ पैदा होता है। परामर्शदाता जैनेन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह मुक्त अभियान के लिए प्रदेश भर में युवा बालक बालिकाओं के सशक्तिकरण के सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। प्रतापपुर क्षेत्र को बाल विवाह से मुक्त कराने मुक्त कराने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। जिसके लिए हम सभी को अपने क्षेत्र में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम करेगें। चाइल्ड हेल्पलाइन सूरजपुर के परियोजना समन्वयक कार्तिक मजूमदार द्वारा बाल विवाह की शिकायत आपके द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर आप किसी भी समय शिकायत कर सकते है। चाइल्ड हेल्पलाइन का कन्ट्रोल रूप सूरजपुर जिला मुख्यालय में स्थित है जिसमें 24 घंटे काल उठाने के लिए उपस्थित रहते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सभी से अपील किया गया कि किसी भी परिस्थिति में हम सभी को प्रतापपुर विकासखण्ड को बाल विवाह से मुक्त कराना है तथा एक भी ष्बाल विवाहष् अपने विकासखण्ड में नहीं होने देना है।श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि बाल विवाह को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है हम सभी अपने जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हमें अपने जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाहन करना होगा और अपने जिले को बाल विवाह से मुक्त कराना होना। तथा हमारे जिले की प्रत्येक बालिकाओं को बाल विवाह जैसे कुरीती मुक्त करना होगा। इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा उक्त कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को अपने परिवार समाज एवं क्षेत्र, गांव, मोहल्ले में बाल विवाह नहीं होने देने हेतु सभी को शपथ दिलाया गया। उक्त कार्यशाला की संचालन श्री अमित भारिया विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में विकासखंड प्रतापपुर के समस्त जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड पार्षद, पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।