सुरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)….भारतीय सविंधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 14 अप्रेल 2022 को जिला स्तरीय सूरजपुर छत्तीसगढ़ में बड़े हर्सोल्लास से मनाया गया,सर्व प्रथम परमपूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर पुस्पार्पित,दीपर्वजलित,बाबा साहब अमर रहे अमर रहे ,की जयकारा लगाते हुय,,पंचसिल,पाठ पश्चात,सविंधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री आर डी राम बाबू रेलवे से सेवानिवृत्त ने उपस्थित जन को जयंती का बधाई देते हुए जन समुदाय को संबोधित किया,एवम जरूरत मंद को ट्रायसाइकिल वितरण किया गया,,व सूरजपुर में साधुराम सेवाकुंज भवन के रिंगरोड पास में अंबेडकर चौक का नीव रखा गया, एवम बिश्रामपुर से बाइक ,कार, रैली करते हुए जाबांज युवा सिपाहियों ने सूरजपुर रंग मंच पहुचकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ,,,इस कार्यक्रम में जिले के भारतीय सविंधान को मानने वाले उपस्थित रहे,वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता,लीडर,मोतीलाल पैकरा,बृजमोहन सिंह,बोधन सिंह पोर्ते, अजय सोनवानी,विक्की सोनवानी,रामजीत पनिका,आदेश रवि,रामबृक्ष पैकरा,बंशरूप पैकरा,संकर चौधरी,मुकेस्वर कनेडिया, बिनोद पटेल,लखन कुर्रे,देवनारायण पाटिल,राजू सिंह,सुनील सिंह,प्रताप सिंह,तिलक धरि,ओमप्रकाश प्रजापति, राजेन्द हितकर,शिवसागर चरवा, रिझन,देव बिरबल चौधरी,बिजेंड सोनवानी,सत्यप्रकाश पैकरा,महेश पैकरा,कॉलेन्द्र कुर्रे,युवा ब्रिगेड सिवसंकर,रोहित,आशीष,देव चोधरी,आकाश,आदर्श, सनी,नित्या, दुर्गेश,विकाश भास्कर व अन्य उपस्थित रहे,, कार्यक्रम का मंच संचालन,,, सीताराम भास्कर ,,, जिले का वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, व जिला प्रभारी बसपा,,ने किया,,इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी सूरजपुर एवम रविदास कल्याण समिति सूरजपुर ने भरपूर मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया