मोहिबुल हसन / सूरजपुर विश्रामपुर एनएच मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप स्थित रेण नदी पुल के नीचे बाढ़ में फंसे एक 35 वर्षीय युवक लटके हुए दिखाई पडने पर ग्रामीणों द्वारा त्तकाल विश्रामपुर पुलिस को सुचना दिये,जहां विश्रामपुर टीआई सुभाष कुजूर प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी आरक्षक मोहम्मद अकरम अजय सिंह मौके पर पहुंच सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार को सूचना देकर जहां कलेक्टर द्वारा सूरजपुर रेस्क्यू टीम को तत्काल रेड नदी में लटका युवक की आपदा टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।बाढ़ में फंसे युवक की सूचना जिले के संवेदनशील कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को मिली थी जिनकी पहल पर नगर सेना रेस्क्यू की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घंटों मस्कत व प्रयास के बाद रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला गया। काफी देर बाढ़ में फंसे होने की वजह से युवक की तबीयत बिगड़ गई थी ,जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।युवक कैसे नदी में पहुंचा इसकी पतासाजी की जा रही है अभी यह पता नहीं चल सका है कि युवक कहां का है युवक अभी कुछ भी नहीं बोल रहा है।रेस्क्यू टीम में नगर सेना के प्रभारी बिरबल गुप्ता,नगर सैनिक बिहारी लाल सहित टीम शामिल रही,जबकि सुरक्षा की दृष्टि से एडिशनल एसपी हरिश राठौर ,कोतवाली प्रभारी धर्मानंद शुक्ला डी डी यादव , नगर सैनिक बिहारी लाल प्रजापति सूरजपुर विश्रामपुर की पुलिस टीम सक्रिय रही।ज्ञात हो कि पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश की वजह से जिले की नदी नाले उफान पर हैं इस दौरान प्रशासन भी लोगों को सावधानी बरतने की अपील किया है।