Indian Republic News

बसदेई चौकी को मिली नई गाड़ी, अब अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर

0

- Advertisement -

IRN24 राधे यादव… ✍🏻

सूरजपुर जिले की बसदेई चौकी में लंबे समय से गश्ती गाड़ियों की समस्या बनी हुई थी। पुरानी गाड़ियाँ खराब हो चुकी थीं और पुलिस बल को पेट्रोलिंग व अन्य आवश्यक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब चौकी को नई गाड़ी मुहैया कराई गई है, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार कई जिलों के लिए आईजी साहब ने होम मिनिस्टर से मीटिंग के दौरान नई गाड़ियों की मांग की थी। इस मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के द्वारा चौकियों एवं थानों को गाड़ियाँ उपलब्ध कराई गई हैं। इसी के तहत सूरजपुर जिले की बसदेई चौकी को भी नया वाहन आवंटित किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए वाहन के मिलने से चोरी, जुआ, अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर कार्यवाही कर पाएगी।

चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलिंग की मजबूती से अब अपराधियों पर नकेल कसना और भी आसान होगा। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है और नई गाड़ी मिलने से अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नई गाड़ी के मिलने से पुलिस की गश्त और चौकसी बढ़ेगी, जिससे आम जनता को राहत और सुरक्षा का अहसास होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.