Indian Republic News

बदमाशों के हौसले बुलंद बीच सड़क पर कर रहे बर्थडे पार्टी को रोकने गई पुलिस प्रधान आरक्षक ऊपर बदमाशों ने किया हमला,3नाबालिक सहित 7 गिरफ्तार…..

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सूरजपुर ब्रेकिंग

सुरजपुर – IRN.24…..चौकी करंजी ओन ड्यूटी प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह करंजी चौकी में पदस्थ कल दिनांक 01/07/ 2024 राम क़रीब 9 बजें दतिमा चौक पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहें थे।उसी बिंच दतिमा निवासी बिकेश राजवाड़े आ. खिलानंद राजवाड़े का जन्मदिन मनाने दतिमा चौक पहुंचे और हुड़दंग करनें लगें उसी दौरान ऑन ड्यूटी प्रधान आरक्षक ने जाकर मौके पर मना किया मना करने पर ग़लत शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधान आरक्षक पर झूमत पड़े। जब विवाद ज्यादा बढ़ने लगी तो गांव के कुछ लोगों को बुलाकर प्रधान आरक्षक ने मौके वारदात की जानकारी दी तब जाकर ग्रामीणों ने समझाईस देकर दतिमा चौक से उन लोगों को भगाया भागने के दौरान प्रधान आरक्षक की ड्यूटी खत्म होने पर वह अपने घर के लिए विश्रामपुर निकला इस दौरान रास्ते पर सारे लोग पहले से इकट्ठा थे इकट्ठा होकर प्रधान आरक्षक को रोकवाने लगें नहीं रोकनें पर गाली गलौज करतें बाइक से पीछा करने लगे पीछा करते-करते उनके घर तक शिवनन्दनपुर पहुंच गए और वहां हुड़दंग करने लगे।तब जा कर प्रधान आरक्षक अपने पुलिस स्टांप को फोन कर सुचना दिया, सुचना सुनते ही करंजी पुलिस स्टांप शिवनंदनपुर प्रधान आरक्षक के घर पहुंचे और देखें कि 7 लड़के प्रधान आरक्षक के घर में जा कर लागी गलौज कर रहें थें।घर में घुसकर मारपीट के नियत से घर में गए थे। इसके बाद करंजी पुलिस व विश्रामपुर मौके पर पहुंच कर 7 लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने लगीं।वहां बर्थडे पार्टी में 20-25 लोगों की तादाद पर हुड़दंगी कर रहे थे। और पुलिस प्रधान आरक्षक के साथ गाली गलौज कर रहे थे। तथा 7 आरोपी भुशण बघेल आ.दरोगी राम, नंदगोपा आ. बिजेश्वर ,विकेश राजवाड़े आ. खिला नंद, ललित राजवाड़े आ. डिगम्बर राजवाड़े, टेम साय आ. डिंगनाथ , निवासी (दतिमा) डिंगम्बर राजवाड़े बतरा, द्रौणाचार्य राजवाड़े श्यामनगर, राहुल राजवाड़े कमलापुर, ललित राजवाड़े कमलापुर, को पुलिस ने गिरफ्तार कर तथा तिन नाबालिक को भी गिरफ्तार कर धारा 296,351(2),126(2),115(2),221,132,191(2),331(6) कायम कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आलरिक लकड़ा, चौकी प्रभारी अरूण कुमार गुप्ता,ए एस आई शशि शेखर तिवारी, मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक ज्ञानेंद्र प्रमाण, दिपक सिंह, जितेन्द्र सिंह, दिपक दूबें, चंदेश्वर राजवाड़े, मनेश्वर सक्रिय रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.