यातायात नियमों को भी लेकर किया गया जागरूक
दतिमा मोड़(IRN.24…) सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत करंजी पुलिस की ओर से बतरा हॉट बाजार में लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह ने लोगों को बताया गया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है। अंत में मौत भी हो जाती है। इसलिए नशा करने से बचें। नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है आप सभी नशे के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आस पास हो रहे नशे के व्यापार की जानकारी हमे अवश्य दें। इस बीच करंजी चौकी में पदस्थ एएसआई वरुण तिवारी ने नशा मुक्ति एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों के नजदीक या गांवों में मादक पदार्थो का सेवन अथवा तस्करी हो रही हो तो कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना एप पर दे सकता है। स्कूलों के नजदीक बीड़ी, तम्बाकू या अन्य तम्बाकू उत्पाद या मादक पदार्थो की बिक्री भी प्रतिबंधित है। आज के स्थित में युवा अवस्था नशे के चपेट में है आगे चलकर यह घातक साबित होगा।यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक यातायात नियमों को लेकर सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए, तेज हॉर्न का प्रयोग बिल्कुल न करें। शराब वह अन्य नशा कर गाड़ी न चलाये। 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को वाहन चलाने की छूट नही दे। इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह सहित एएसआई वरुण तिवारी प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी आरक्षक रमेश कसेरा प्रवीण मिश्रा मौजूद रहे।