बलरामपुर-मोहिबुल हसन…. विकासखंड रामचंद्रपुर मे कांग्रेसियों के द्वारा महंगाई के विरुद्ध ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यासीन अंसारी के नेतृत्व में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई चरण छू रही है ,केंद्र सरकार गरीबों को चूसते हुए लक्ष्य जी अच्छे दिन का लालच देकर आज लूट ने का काम कर रही है जो सरकार का सरासर गलत है पेट्रोल डीजल या सरसों तेल व अन्य जितनी भी चीजें हैं उनका रेट दोगुनी से अधिक कर दिया गया है। अच्छा दिन है जो आज इस देश की अर्थव्यवस्था देश की गरीब जनता अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है। तथा आज पूरा देश मोदी सरकार के नीतियों पर उंगली पर उंगली उठा रही है। चुनाव से पहले जितने भी घोषणाऐ किए अभी तक उसका खामियाजा इस देश की जन्ता भुगत रहे हैं।
तथा इस कार्यक्रम के विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेंद्र श्रीवास, अंकित गुप्ता, क्षेत्र के जनपंद सदस्य मो. बक्स अंसारी ,महामंत्री नंदलाल सिंह ,पूर्व सरपंच फेकन सिंह, पूर्व सरपंच सागर सिंह ,कांग्रेस कार्यकर्ता महादेव सिंह कृष्णा सिंह ,दिलिप, अल्ताफ, महेंद्र श्रीवास, सहीत कार्यकर्ता भारिसंख्या मे मौजुद रहे ।