// फावड़ा से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस ने की कार्यवाही – IRN24
Indian Republic News

फावड़ा से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस ने की कार्यवाही

0

- Advertisement -

सूरजपुर।
ग्राम सरमा निवासी मोहरलाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20.08.2025 को मूर्ति विसर्जन के बाद रात में गांव के रमेश राजवाड़े के किराना दुकान में सामान लेने गए उनके भाई के साथ जानलेवा घटना हुई। आरोपी रमेश राजवाड़े ने गाली गलौज करते हुए फावड़ा से हमला किया, जिससे प्रार्थी के भाई के सिर में गंभीर चोट आई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296(बी), 351(3), 115(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। आहत की चोट को गंभीर पाया जाने पर हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस भी जोड़ी गई।

सख्ती से जांच करते हुए चौकी बसदेई पुलिस ने आरोपी रमेश राजवाड़े (पिता स्व. निरंतर राजवाड़े, उम्र 21 वर्ष, ग्राम सरमा) को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने फावड़ा से मारपीट करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी जप्त कर लिया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल और उनकी टीम सक्रिय रही। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों में आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें, किसी भी तरह की हिंसा या विवाद की स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.