Indian Republic News

फाइनल मुकाबले में सोहागपुर की टीम ने दी चंदननगर को पटखनी

0

- Advertisement -

फाइनल प्रतियोगिता में महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे रही उपस्थित

महेश कुमार (IRN.24)

सोहागपुर– आधार कार्ड ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोहागपुर के स्कूल खेल परिसर में फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें मुख्य रूप से महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे एवं विधायक प्रेमनगर भुलन सिंह मराबी ने शिरकत की। यह प्रतियोगिता में 16 टीम शामिल रही। विजेता टीम सोहागपुर को 31 हजार नगद व शील्ड से नवाजा गया। जबकि उपविजेता टीम चंदननगर को 21 हजार रूपए का नगद व शील्ड पुरूस्कार दिया गया। इस फाइनल मैच में सोहागपुर की टीम 2-0 से विजयी रही। मुकाबला में दोनों टीम ने कड़ी मेनहत की।इस दौरान मुख्य अतिथि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने कहा कि यहां हर युवा के रग-रग में खेल प्रतिभा छिपी है। पूरे विश्व में खेल के क्षेत्र में आज भारत का डंका बज रहा है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। खेल हमेशा अनुशासन के साथ खेलना चाहिए, तभी हम आदर्श खिलाड़ी के रूप में उभर कर आगे आ सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी ने कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है ।

विशिष्ट अतिथी

दुर्गा गुप्ता (महामंत्री युवा मोर्चा),शिवचरण नापित(नाई समाज जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ), जनपद सदस्य बाबूलाल राजवाड़े ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उसी भूमिका के आधार पर वह अपने आप को साबित कर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर करते हैं। इस कार्यक्रम में

अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रामसूरत गुप्ता,बोधन राम राजवाड़े,दौलत सिंह(युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल देवनगर),शनि मिश्रा,मनीष गुप्ता,छकेलाल सिंह(भूतपूर्व सरपंच),महेंद्र ठाकुर,सुशील गुप्ता,तुलसी राम राजवाड़े,गोवर्धन सिंह,चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े,बृजेश ठाकुर,सत्यनारायण ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,नरेंद्र ठाकुर,अरुण गुप्ता(चौकी प्रभारी करंजी),झुन्नूलाल,आगरसाय राजवाड़े ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग मेहनत के साथ खेलकर अपना मुकाम हासिल करें तथा अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन करें। पूरे मैच के दौरान कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार ठाकुर (IRN.24) के द्वारा किया गया।इस दौरान पूरे खेल के निर्णायक सूरित सिंह,सदन राजवाड़े,लिखन सिंह,सुशील राजवाड़े बने रहे। साथ ही पूरे खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विकाश सिंह,फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे सुशील राजवाड़े, सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.