Indian Republic News

प्लास्टिक केसिंग पाइप सहित विश्रामपुर पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…

0

- Advertisement -

सुरजपुर (मोहिबुल हसन)- गुरुवार को सब एरिया कुम्दा के सब आरडीनेट इंजीनियर ओम प्रकाश ने बिश्रामपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थे की 6 दिसंबर के रात्रि करीबन 3 बजे कुम्दा सब एरिया परिसर के स्टोर रूम में रखा प्लास्टिक केसिंग पाइप 140 एमएम 20 फीट कीमत 20,000 हजार रुपए कीमत की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया था जहां विश्रामपुर पुलिस ने धारा 457, 380 भा. द .स के तहत मामला पंजीबद्ध किया था, सी.एस.पी. जे पी भारतेंदु के मार्गदर्शन में थाना बिश्रामपुर की पुलिस टीम मामले की जांच में जुड़ी थी, तथा इसी बीच मुखबिर की सूचना पर संदेही पर बलरामपुर निवासी 32 वर्ष देवी प्रसाद पिता स्व. जय राम को पकड़ी गई जिस से सक्ति से पूछताछ में चोरी की दिनांक 5- 6 सितंबर के रात्रि मैं गांव के ही तिन व्यक्ति के साथ घटना को अंजाम दिया था, इसके साथ राजपाल पण्डो , शिवा पण्डो , अमित सार्थी, के साथ चोरी को अंजाम दिया था, जहां सब एरिया कुम्दा स्टोर से केसिंग पाइप चोरी कर आपस में बांट लिया गया था। तथा विश्रामपुर पुलिस ने इसके बाद चोरी के मामले में सम्मिलित तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा जहां चारों आरोपियों को विधिवत पुलिस ने गिरफ्तार कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुभाष कुजुर, एस आई के.डी बनर्जी ,एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव , आरक्षक अकरम मोहम्मद,आनंद सिंह,अखलेश पाण्डे,सोनु सिंह, देवनंदन राजवाडे,चित्रकुट शर्मा,व संजीव राजवाडे सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.