Indian Republic News

प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने जीत का जश्न मिठाइयां बांट कर की…

0

- Advertisement -

IRN.24 महेश ठाकुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 रविवार को जारी हुए चुनाव परिणाम के बाद तीन राज्यों में भाजपा ने जीत दर्ज की है। इन तीन राज्यों में जीत दर्ज किए जाने की खुशी भाजपाइयों में देखने को मिली। वहीं प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी को 99412 मतों से प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त हुई। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी खेलसाय सिंह को 66253 मत मिले और हार का सामना करना पड़ा। जो 33159 वोटो का अंतर रहा।प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र और राज्य में भाजपा बहुमत की सूचना मिली वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर थिरकना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि करंजी के भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल के नेतृत्व में मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी को अपना बहुमूल्य वोट दिया । भाजपाइयों ने मिठाइयां बांटकर सभी का मुंह मीठा किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों का नतीजा है कि आज भाजपा ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है।

भाजपा नेता और भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल व राजेश राजवाड़े का कहना है। कि जिस तरह से तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनी है उसी तरह से देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनेगी।जीत की खुशी में भाजपा नेताओं ने जगह-जगह जीत का जश्न मनाया। किसी नेता ने अपने कार्यालय पर जश्न मनाया तो कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला कार्यालय का रुख कर लिया जहां आतिशबाजी भी की गई। फिलहाल भाजपा नेता खुशी में सरोबार हो रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की सरकार बनेगी। आने वाली लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ही अपना परचम लहराएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.