-जिला पंचायत सहित विभिन्न जनपदों में आज निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अंतिम सूची व आबंटित होने वाली प्रतीक चिन्ह की वस्तुस्थिति का लिया संज्ञान
सूरजपुर/IRN.24… त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत नाम वापसी के अंतिम तिथि के पश्चात जिला पंचायत सहित विभिन्न जनपदों में आज निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अंतिम सूची जारी की गई। इस दौरान सूरजपुर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रणव सिंह ने सूरजपुर, रामानुजनगर सहित विभिन्न जनपदों के रिटर्निंग ऑफिस कार्यालय में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। उनकी उपस्थिति में अभ्यर्थियों की अंतिम सूची व प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन से संबंधित आगामी कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।