-22 मई को दो पॉलियों में आयोजित होगी प्री.बी.एड एवं प्री.डी.एल.एड की परीक्षा
सूरजपुर/IRN.24… छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड एवं प्री.डी.एल.एड परीक्षा का आयोजन 22 मई 2025 दिन गुरुवार को दो पालियों (प्रथम पॉली पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 एवं द्वितीय पॉली अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे तक) में आयोजित होना है। परीक्षा के सफल संपादन हेतु जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक हेतु ब्रीफिंग व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमें प्राचार्य एवं जिला समन्वयक डॉ एच.एन दुबे द्वारा उपस्थित जनो को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के गाइड लाईन के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई। उक्त परीक्षा के सहायक समन्वयक श्री चन्द्र भूषण मिश्र एवं डॉ विनोद साहू द्वारा परीक्षा की प्रक्रिया साथ ही परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व व परीक्षा दिवस पर सुनिश्चित की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर व नोडल श्री जगन्नाथ वर्मा द्वारा परीक्षार्थियों से अपील की गई कि सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को भलीभांति पढ़ें, परीक्षा दिनांक को प्रवेश पत्र एवं ऐसे वैध पहचान पत्र की मूल प्रति(ओरिजिनल कॉपी ) जिसमें परीक्षार्थी की फोटो स्पष्ट हो, के साथ निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जिले में प्री.बी.एड के लिए 11 परीक्षा केन्द्र व प्री.डी.एल.एड के लिए 17 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है, जिसमें क्रमशः 2594 व 4062 परीक्षार्थी शामिल होगें। आज के ब्रीफिंग व प्रशिक्षण में सर्व केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक सम्मिलित थे।