Indian Republic News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी प्रभारी बने डॉ. प्रवीण

0

- Advertisement -

सूरजपुर-सूरजपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी बीते दिनों हुए लापरवाही को लेकर लगातार समाचार प्रकाशन के बाद अंततः स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी जितेंद्र गुप्ता को प्रभाव प्रभाव मुक्त करते हुए नए प्रभारी का नियुक्ति की गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार 05/05/2023 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी काफी सुर्खियों में चल रहा था। और डॉक्टरों और नर्सों की घोर लापरवाही को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ प्रदर्शन किया था। इसके बाद विभाग ने लापरवाही बरतने वाले स्टाफ के ऊपर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इससे ग्रामीण असंतुष्ट थे, व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रभारी हटाने व लापरवाही में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की थी। पूरे प्रकरण को लगातार खबर के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई। जिसके बाद डॉ. आर. एस . सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए लापरवाह प्रभारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता जिन पर अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप है, उन्हें हटा दिया क्या। और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी पर नए प्रभारी के रूप में डॉक्टर प्रवीण मिश्रा को नियुक्त किया गया।

  "अब ड्यूटी सुचारू रूप से होगी। नए सिरे से सूची तैयार की जा रही है। किसी भी मरीज को परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखना होगा। सब को बेहतर सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। बीते दिनों हुई लापरवाही भविष्य में दोबारा न दोहराया जाए "

 डॉ.प्रवीण मिश्रा

चिकित्सा प्रभारी पीएचसी करंजी

नए प्रभारी डॉक्टर ने बुलाई बैठक

विभाग ने जैसे ही डॉक्टर प्रवीण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी भेजा उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आक्रोशित ग्रामीणों की बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने पीड़ित लोगों को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का प्रभारी कभी नहीं आए थे जोकि लोगो की बैठक बुलाकर आपसी तालमेल या बात कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.