Indian Republic News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में मनाया गया ग्लूकोमा सप्ताह

0

- Advertisement -

सूरजपुर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .आरएस सिंह के निर्देशानुसार व नोडल अधिकारी (अंधत्व ) डॉ. तेरस कंवर, सहायक नोडल अधिकारी मुकेश राजवाड़े के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में 12 मार्च से 18 मार्च 2023 तक चलने वाले विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया गयास इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के नेत्र सहायक अधिकारी श्री मारुति नंदन चक्रधारी के द्वारा ग्लूकोमा से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई स पूर्व में जांच किए गए वृद्धजनो को प्रेसबियोपिक चस्मा का वितरण किया गया। ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर बताया गया की ग्लूकोमा आंखों पर दबाव पड़ने की वजह से आप्टिक नर्व को नुकसान होता है जिससे आंखों की रोशनी धीरे धीरे कम हो जाती है जिसे ग्लूकोमा या कलामोतियाबिंद कहते है। इसमें दृष्टि का दायरा भी सिकुड़ता है 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगो पर इस बीमारी की होने की संभावना रहती है स इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के प्रभारी मीना सोनी आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश गुप्ता, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट श्री दिनेश राजवाड़े, फार्मासिस्ट प्रियंका घोस, आयुष फार्मासिस्ट श्री मनीष दीपक साहू, सच्चिदानंद कुशवाहा, ज्योति मांझी अन्नू चक्रधारी, मोहर लाल मिर्रे, आरती झारिया एवं हॉस्पिटल के सभी स्टाफ व मितानिन लोगांे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.