पंजाब: सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने ऑफिस टाइमिंग बदल दिया है. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि 21 फरवरी से अब ऑफिस सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करेंगे. चंडीगढ़ के प्रशासक सलाहकार IAS धर्म पाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है- “पंजाब (मोहाली), हरियाणा (पंचकूला) और केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के लिए एक साथ सफर करने वाले कर्मचारियों की भीड़ को कम करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन में ऑफिस टाइमिंग बदलने का निर्णय लिया गया है.”
आदेश में कहा गया है- “अब केंद्र शासित प्रदेश में नई ऑफिस टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. यह आदेश 21 फरवरी 2022 यानी सोमवार से लागू होगा.”