Indian Republic News

प्रभारी मंत्री ने किया कला केंद्र भवन का लोकार्पण

0

- Advertisement -

जिले में कला एवं संस्कृति प्रेमियों को मिली एक नई सौगात

सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)…. जिला प्रवास में प्रभारी मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया ने आज नगर के वार्ड क्रमांक 16 में बने कला केंद्र भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। तत्पश्चात् माँ सरस्वती की छायात्रित पर पुष्पअर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
डा. शिव कुमार डहरिया ने कला केन्द्र के विभिन्न कक्षो का निरक्षण किया, जिसमें गायन कक्ष, नृत्य कक्ष, पेंटिंग कक्ष, रिकार्डिंग कक्ष का अवलोकन किया। जिला सीईओ द्वारा गाये गाने की सराहना की। उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को सहेजन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किया गया यह प्रयास यहा के निवासियों के लिए सराहनीय कार्य है।
जिला प्रशासन व कलेक्टर की पहल पर नगर पालिका की अधूरी पड़ी मंगल भवन को डीएमएफ मद से कायाकल्प कर जिले वासियों को एक नई सौगात दी है कला एवं संस्कृति प्रेमियों को अनोखा सौगात यहां संगीत शास्त्रीय गजल ठूमरी कला, पेंटिंग, मूर्तिकला, वादन, हारमोनियम, तबला ,मिक्सर नृत्य शास्त्री एवं आधुनिक बॉलीवुड यहां सभी इच्छुक नागरिक विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में अपना हुनर निखारने का अवसर मिलेगा एवं संगीत कला के अलावा रिकॉर्डिंग रूम भी स्थापित किया गया है जिसमें कलाकार अपने हुनर को रिकार्ड कर प्रसारित कर सकेंगे साथ ही कला केंद्र के अंदर छत्तीसगढ़ी स्थानीय कलाकार एवं वाद्य यंत्रों को चित्रकारी फोटो के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया है जिसमें स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद श्री अजय सानवानी, कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, सीएमएचओ , इस्माइल खान एवं अन्य उपस्थित उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.