Indian Republic News

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बाद दतिमा में जिओ का नेटवर्क क्रैश….

0

- Advertisement -

दतिमा स्विच – दतिमा में लगा जियो नेटवर्क लगभग 40 दिनों से बेहाल है….नेटवर्क की समस्या से लगभग हजारों मोबाइल उपयोगकर्ता बहुत हैं…विदित हो कि 7 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी दतिमा सभा को आकर्षित करने आए थे… अटॉर्नी जनरल प्रधानमंत्री के सभा में कैलो की शांति में भयानक भीड़ होने से जियो का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है…चुकी बड़े कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग जियो नेटवर्क से ही संचालित होता है…साथ ही जियो कंपनी 5 जी नेटवर्क उपलब्ध है कई बातें कही जा रही हैं जबकि उनके 4जी टावर ही एप्लाइड हो गए हैं…नेटवर्क खराब होने से च्वाइस सेंटर, ऑनलाइन सेंटर, बैंक और प्रकार की समस्या लोगों को हो रही है…

वही इस सम्बंध में जिओ कम्पनी के सम्बंधित अधिकारियों से बात की गई लेकिन कर्मचारियों द्वारा आज 1 महीने से टाल मटोल किया जा रहा है….और नेटवर्क सुधारने की दिशा में कोई पहल नही किया जा रहा है ….इस सम्बंध में दतिमा क्षेत्र के उपभोक्ताओं में जिओ कम्पनी के ऊपर भारी आक्रोश है….साथ ही नेटवर्क को तत्काल ठीक कराने व कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही है…अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.