प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” को प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के “भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह ” ने अपने बूथ में कार्यकर्ताओं के साथ सुना………*
सूरजपुर(महेश कुमार ठाकुर IRN.24)
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 106 वें एपिसोड में लोगों को वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया।
आज रामानुजनगर मंडल के ग्राम कौशलपुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम का 106वाँ एपिसोड प्रेमनगर विधानसभा प्रत्याशी श्री भूलन सिंह मराबी जी के मुख्य उपस्थिति में सुना गया। कार्यक्रम में रामानुजनगर मंडल अध्यक्ष श्री जय प्रकाश उपाध्याय जी एवं बूथ स्तर के सम्मानित माताएं – बहने, युवा, सियान उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनने के लिए ग्राम सोहागपुर,रुनियाड़ीह,कंदराई,देवनगर, सागरपुर,भूनेश्वरपुर से गांव गांव में जगह जगह सभी क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नेता भाजपा अपने बूथ बगिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की कुछ ही दिनों में दिपावली का त्यौहार आने वाला है, उन्होंने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने जरूरत की सामग्रियां खरीदी करोगे बस इस बात का ध्यान रखना होगा की सामग्री स्वदेशी होना चाहिए। इसके लिए हम आप सभी को अपने ही देश के बने समान (मेड इन इंडिया) खरीदने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव गांव में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।