सूरजपुर/सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब सोनपुर निवासी श्रीमती बसंती बाई यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उनके नए पक्के घर की चाबी सौंपी गई। यह चाबी स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उन्हें सौंपी।बसंती बाई, जो अब तक कच्चे मकान में बारिश और गर्मी की मार झेल रही थीं, अपने नए घर की चाबी पाकर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, अब बरसात में भीगने का डर नहीं रहेगा। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आभारी हूं, जिनकी वजह से आज मुझे यह सम्मान मिला।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कहा, हमारी सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर गरीब को पक्का घर मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचाया जा रहा है।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और कई अन्य लाभार्थियों को भी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।