प्रदेश में लोक डाउन की उड़ी धज्जियां जरही नगर पंचायत में ऑनलाइन बिक्री के बाद भी काउंटर में सरेआम बेची जा रही शराब
विनोद गुप्ता / सूरजपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब प्रेमियों को दिक्कत न हो इसके लिए सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू की है। पहले दिन ही ऑनलाइन करोड़ों के शराब की बिक्री भी हो गई। बता दें होम डिलीवरी के लिए सरकार ने प्रत्येक दुकान में 5 डिलवरी बॉय की नियुक्ति भी की है। इसके बावजूद शराब दुकान के कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर जिले के जरही में स्थित शराब दुकान का है। यहां होम डिलीवरी के बजाय कर्मचारी शराब प्रेमियों को दुकान के अंदर ही शराब परोस रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो ठीक वहीं प्रशासन दूध वाले, किराने वाले और सब्जी वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। इस तरह हो रहे शराब की बिक्री से लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। सारे लोग सरकार से जानना चाहती है।कि यह कहां तक सही है।