Indian Republic News

प्रदेशभर के तहसीलदार, आरआई, पटवारी, कोटवार गए हड़ताल पर, इस मामले में वकीलों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग.

0

- Advertisement -

रायगढ़/जशपुर। 2 दिन पहले रायगढ़ के तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं और राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ हुई मार पीट की घटना ने पूरी तरह तूल पकड़ लिया है।

मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमबार को पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी संगठन न केवल लामबंद हो रहे हैं बल्कि इनका अनिश्चितकालीन आंदोलन भी शुरू हो रहा है।

छग कनिष्ठ प्रश्सनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश भर के नायब तहसीलदार,तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारी जिला मुख्यालयों में धरना देंगे और मंगलवार को राजधनि रायपुर में इनका भव्य जमावड़ा लगेगा।

छग कनिष्ठ प्रश्सनिक सेवा संघ के द्वारा जानकारी दी गयो कि उनके समर्थन में लगभग सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का संगठन सामने आ गए है ।प्रश्सनिक सेवा संघ का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है हांलाकि प्रशासनिक सेवा संघ हड़ताल में शामिल नही है।

छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव राजेश अम्बस्ट ने बताया कि जशपुर जिके के 56 विभागों के अधिकारी कर्मचारी लामबंद होकर राजस्व विभाग के इस आंदोलन में खुलकर साथ खड़े है ।

इनकी पहली मांग सभी आरोपियो की गिरफ्तारी है और ये चाहते हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि रायगढ़ जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.