Indian Republic News

प्रत्युषा फाउंडेशन ने मनाया हिंदी दिवस

0

- Advertisement -


रायपुर : दक्षिण विधानसभा महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी के स्कुली बच्चों और शिक्षकों के संघ हिंदी दिवस बनाया प्रत्ययुषा फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा ने बच्चों को बताया की हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है 1947 में देश आजाद होने के 2वर्ष पश्चात संविधान में 14सितंबर 1949 को राष्ट्रभाषा घोषित की गई ।हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने 14 सितंबर को प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाने को कहां था। हमारी मातृ भाषा हिंदी सिर्फ भारत में ही नही विश्व के अनेक देशों में बोली और पढ़ी जाती है हिंदी अपने आप में खास है जैसे वो बोलने में उच्चारित की जाती है वैसे ही लिपि में लिखी भी जाती है।आख्या,उन्नति,दिव्यांका , आरव,चेतना नम्रता स्कूल के बच्चो ने कविताएं सुनाई इंद्राणी दुबे ने संत कवि कबीर दास और रहीम दास के दोहे पढ़े और अनुवाद भी किया रुनली चक्रवर्ती ने स्वरचित कविता सुनाई
उक्त कार्यक्रम में संस्था की प्रतिमा बारीक सरोज सिंह,सीमा साहू , आशा श्रीवास्तव,नीलू जयसवाल, स्कूल की प्रधानअध्यापिका रुनाली चक्रवाती,देवांगन चक्रवर्ती, रानू अली नेहा देवांगन ममता साहू मनीषा महिमा मोनिका साहू स्कूल के बच्चों आदि शामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.