पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ प्रभारी बसपा दाउराम रत्नाकर ने पिडित परिवार से मिलकर की न्याय दिलाने की बात……
सुरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)……सरगुजा संभाग के जरही में हुए जघन्य हत्याकांड बलात्कार अपराध को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रभारी दाउराम रत्नाकर ने अम्बिकापुर पहुचकर घड़ी चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की,और पीड़ित परिवार से घर मे जाकर मुलाकात कर ,पूरे घटनाक्रम को जाना , ज्ञात हो कि 24 मार्च 2022 को जरही भटगांव में DAV में पड़ने वाली इम्प्रेसिदास 12 वी क्लास में पढाई कर रही थी ,और प्रेक्टिकल परीक्षा देकर,घर लौटी थी।
मिलीजानकारी के अनुशार घर मे अकेली थी , एकेले पन का फायदा उठाकर, घटना को अपराधी ने अंजाम दिया था,जानकारी के अनुसार बाबा खान को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजदिया पर सरगुजा संभाग में जनाक्रोश वयाप्त है और ऐ चर्चा है कि बाबा खान के साथ मयंक पांडेय,व रवि सिंह,जैसे लोगो का नाम आया है व बाबा खान ने इन दोनो का नाम सामने जाहिर किया है,पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ प्रभारी बसपा दाउराम रत्नाकर ने बताया कि पीड़ित परिवार से हम मिले, जिससे यह बात सामने आई, अपराधी अकेले नही है, उसके साथ और लोग शामिल है पर पुलिस कही न कही लीपापोती में लीन हैं, और कुछ अराधियो को बचाया जा रहा है ,लेकिन दाउराम रत्नाकर का कहना है की गुनाह करने वाले को हम किसी हालत पर बचने नही देंगे। चाहे हमको रोड़ से लेकर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, तक जाना पड़े तो भी बेटी को न्याय दिला कर रहेंगे,हम व हमारा छत्तीसगढ़ बसपा पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, आज बेटी अपने घरों में सुरक्षित नही है, और सरकार दूसरे राज्य में अपना नाम रोसन करने में लीप हैं।
पूर्व विधायक के साथ छत्तीसगढ़ के दूसरे प्रभारी राधेश्याम सूर्यवंशी एवम सीताराम भास्कर जिला प्रभारी बसपा,सूरजपुर ,जिला अध्यक्ष रामदास टोप्पो अम्बिकापुर,आदेश रवि,धनसिंह,देवनारायण पाटिल व अन्य लोग उपस्थित रहे।