छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण का आगाज कर दिया है। बुधवार को सीएम ने अपने प्रदेश स्तरीय जनसम्पर्क दौरे के तहत बस्तर संभाग के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में लोगो से भेंट मुलाकात की । सीएम भूपेश बघेल ने कोंटा के नगर पंचायत परिसर में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम की मुलाकात एक पूर्व नक्सली कमांडर से हुई,जिसने सैलून पहले आत्मसमर्पण करके पुलिस में भर्ती पाई थी।
अपने कोंटा प्रवास के दौरान सीएम भूपेश ने आम जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोंटा जिले के दो उप तहसीलों जगरगुंडा एवं दोरनापाल को तहसील बनाए जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कोंटा ब्लाक के बंडागांव और जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना