पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के पुत्र लवकेश पैकरा लगातार दूसरी बार बने प्रतापपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य
सूरजपुर/प्रतापपुर/IRN.24… सूरजपुर जिला में जिला पंचायत प्रत्याशी लवकेश पैकरा ने लगातार दो बार जिला पंचायत में भारी मतों से जीत दर्ज की है। सूरजपुर में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में पिछले बार जिला पंचायत सदस्य रहे लवकेश पैकरा इस बार प्रतापपुर विधानसभा के ही क्षेत्र क्रमांक 10 से चुनावी मैदान में उतरे और उन्होंने जीत हासिल किया। इस बार चुनावी मैदान में लवकेश पैकरा ने लालती सिंह को मात दिया और दो अन्य प्रत्याशी जो कोई पार्टी के अधिकृत नहीं थे उन्हें हराकर लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बने है।दूसरी बार लवकेश पैकरा बने जिला पंचायत सदस्य, जितने के बाद कहा करेंगे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास —
सूरजपुर जिला पंचायत प्रत्याशी लवकेश पैकरा ने लगातार दो बार जिला पंचायत में भारी मतों से जीत दर्ज की है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें से कांग्रेस और भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी को राजनीतिक कारणों से समर्थन नहीं दिया था। इस दौरान लवकेश पैकरा ने लालती सिंह, प्रतापपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष जगत आयाम सहित अन्य प्रत्याशीओ को हराकर अपने जीत का रिकॉर्ड कायम रखा।इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न रंग गुलाल खेल कर मनाया। इसके साथ ही फटाके फोड़कर एक-दूसरे को मिठाई बांटी। इस दौरान लवकेश पैकरा ने कहा जिस भरोसे के साथ क्षेत्र के जनता ने मुझे फिर से क्षेत्र की विकास के लिए मुझ पर भरोसा किया है उस भरोसे के साथ गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करने का हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।