पूर्व की भांति मा महामाया सहकारी शक्कर कारखाना के शेयरधारकों को 50 किलो शक्कर दिया जाए- रामविचार नेताम
केरता/ सूरजपुर (संतोष टोप्पो) –पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता का आकस्मिक निरीक्षण किया । पूर्व राज्यसभा सांसद के अचानक शक्कर कारखाने में पहुंचने से अधिकारी- कर्मचारियों में संशय की स्थिति निर्मित हो गई। पूर्व राज्यसभा सांसद ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी विलंब से गन्ना का भुगतान एवं बोनस का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उसका जल्द से जल्द भुगतान कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए और किसानों को 50 kg शक्कर पूर्व में सभी शेयरधारकों को मिल रहा था, उसे बीओडी गठन के बाद पूरी तरह से किसानों को 50 kg शक्कर देना बंद कर दिए उसे भी लेकर शक्कर कारखाना के एमडी आकाशदीप पात्रे को निर्देशित किया गया है की 50 kg शक्कर प्रत्येक शेयरधारकों को मिल रहा था उसे पुनः चालू करने के निर्देश दिए हैं।
शक्कर कारखाना में किसानों को गन्ना बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। श्री नेताम ने शक्कर कारखाना का हर वर्ष नुकसान के कारण किसानों एवं शक्कर कारखाना को काफी नुकसान हो रहा है जिसके लिए रिकवरी दर में बढ़ोतरी करने को कहा ।
उन्होंने रिकवरी दर काफी कम होने पर नाराजगी व्यक्त की है।
पूर्व राज्यसभा सांसद के साथ जनप्रतिनिधि संतोष लाल सिंह, अक्षय तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विश्वजीत सोनी, संतोष टोप्पो, संतोष कुमार यादव,विशाल गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सिंह सहित शक्कर कारखाना एमडी आकाशदीप पात्रे, जीएम एम मिंज , सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।