IRN.24 – सुरजपुर में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आज एक युवक की जान बच गई। दरअसल, एक सड़क हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घंटो एंबुलेस का इंतजार करने के बाद शहर पेट्रोलिन कर रहे पुलिस ने देख लिया और एंबुलेंस का इंतजार करने की बजाय उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल हॉस्पिटल अंबिकापुर रेफर कर दिया। पुलिस के वजह से घायल का समय पर इलाज हो सका और उसकी जान बच गई।
मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदरपुर डिवाइडर के पास की है। जहां अंबिकापुर निवासी पटेल राम पिता रंगबाज उम्र 35 वर्ष नींद के कारण अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में पटेल राम बुरी तरह से घायल हो गया। कोतवाली में तैनात एसआई पियूष चंद्रा सहित पेट्रोलिंग टीम ने घायल को देखा तो तत्काल किसी का इंतजार किए बिना उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा दिया।
जिससे उसका समय पर इलाज हो सका। पुलिस के इस मानवीय चेहरे को लेकर नगर में पुलिस के कार्य की प्रशंसा की जा रही है