Indian Republic News

पुलिस जन चौपाल में नागरिकों के समस्याओं का किया जा रहा समाधान। महिला सुरक्षा, कानून व साइबर अपराध से संबंधित दी गई जानकारी

0

- Advertisement -

सूरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)….. कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस जन चौपाल लगाकर लोगों को कानूनी जानकारी दे रही है विशेषकर महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी, गुड टच, बैड टच, महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति एप, साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेंदु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी पुलिस के द्वारा दतिमा के बाजार में पुलिस चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की प्रमुख समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें कानूनी अपराधों के साथ-साथ साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खाते से जुड़े मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं, एटीएम कार्ड के उपयोग सावधानी बरते, अपने निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड आने किसी को ना बताएं, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं महिलाओं को सुरक्षा संबंधी मोबाइल एप अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी जरूर जानकारी दिया गया। धोखाधड़ी की रोकथाम की जानकारी देते हुए इस प्रकार के झांसे में आने पर साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 155260 पर तुरंत सम्पर्क करने की समझाईश दी। इस दौरान चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक सुनील भारती, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, सुभाष कुमार, भोला केरकेट्टा, बृजेश कुमार, अविनाश यादव व राजीव तिवारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.