इंडियन रिपब्लिक ,महासमुंद: दो पुलिसकर्मियों ने खाकी वर्दी पर फिर भ्रष्टाचार का दाग लगा दिया है। उन आरोपी को ₹7000 लेकर छोड़ने का आरोप लगा है। अवैध शराब परिवहन के मामले में एक नाबालिक को गिरफ्तार कर थाने में बैठाया गया था तथा उसके बड़े भाई पर कार्यवाही की धमकी देकर ₹7000 वसूली का मामला सामने आया है।
यह मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले पुलिस ने नाबालिग के बड़े भाई को भी थाने में बिठा कर उसके खिलाफ भी कार्यवाही करने की धमकी दी और ₹10000 की मांग की । बड़े भाई ने जब ₹7000 कहीं से लाकर पुलिस को दिए तब पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उसी समय पीड़ित में पूरे मामले का वीडियो बना लिया जिसमें एक आरक्षक पैसे लेकर गिनता हुआ दिखाई दे रहा है।
विडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने एएसआई मुरलीधर भोई और आरक्षक हितेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच का जिम्मा पिथौरा एसडीओपी विनोद मिंज को सौंपा गया है। सरायपाली पुलिस ने रविवार को बिना नंबर की गाड़ी में अवैध शराब परिवहन करते हुए एक नाबालिग व 29 वर्षीय धर्मराज कुमार को पकड़ा था। इनके पास से कुल 80 लीटर महुआ शराब जप्त की गई थी दोनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।