सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सोमवार को पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति ने झूठे मामले में फंसाने, ग्राम फुलकोना निवासी व्यक्ति ने गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा जातिगत गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने, रामानुजनगर निवासी एक महिला ने जिला कोरिया निवासी एक व्यक्ति के द्वारा विधि विरूद्ध तरीके से भूमि हड़पने एवं ग्राम कर्री चलगली बलरामपुर निवासी एक महिला ने अपने पति व परिजनों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर मूल्यवान वस्तु को जबरन अपने कब्जे में लेते हुए घर में नहीं रखने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताड़ित करने संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों का शिकायतों का जल्द से जल्द कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।