पुलिस अधीक्षक ने किया 31 जवानों का फेरबदल, आशीष सिंह बांगो तो अनिल पटेल को मिला पाली का प्रभार, यहां देखिए लिस्ट
कोरबा : शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोरबा जिले के 31 जवानों का तबादला किया है पाली थाने के प्रभारी आशीष सिंह को बांगो का नवीन प्रभार दिया गया तो वही अनिल पटेल को पाली थाने की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है वही रामपुर में पदस्थ शिवकुमार धारी को जतगा में नवीन पदस्थापना दी गयी है पुलिस विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से श्री पटेल ने फेरबदल किया है ताकि बेहतर पुलिसिंग हो सके और कोरबा जिले के आमजनों को लाभ मिल सके