Indian Republic News

पुरातत्व विभाग का काम कर रहा था युवक मधुमक्खियों ने ली जान

0

- Advertisement -

अंबिकापुर। रामगढ़ सीताबेंगरा में मजदूरी कर रहे युवक को मधुमक्खियों ने काट लिया। परिजन युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पलका निवासी पवन पिता राजाराम (19 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से पुरातात्विक विभाग द्वारा रामगढ़ सीताबेंगरा में कराए जा रहे काम में मजदूरी करता था। रविवार को सीताबेंगरा में मजदूरी करने के पश्चात घर आया और मां सोनमतिया को बताया कि उसे काम करने के दौरान सीता बेंगरा में मधुमक्खियों ने काट लिया और कमर के नीचे सूजन आने की बात बताई। Also Read – देश-विदेश सहित छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरें…एक ही क्लिक में देखें Video दूसरे दिन जैसे ही युवक उठा तो उसके शरीद में सूजन हो गया और उसे धुंधला दिखाई देने लगा। इधर युवक के शरीर में सूजन आने तथा आंख से कम दिखाई देने पर परिजन उसे तत्काल उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बुधवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.